उत्तराखण्ड
आज पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी फूलों की घाटी
उत्तराखंड के जोशीमठ में स्थित विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज पर्यटकों को खोल दी गई है. पार्क प्रशासन ने 4 किमी पैदल मार्ग की मरम्मत के साथ रास्ते पर 2 पैदल पुल का निर्माण कार्य भी पूरा कर दिया है. इस साल फूलों की घाटी में 12 से अधिक प्रजाति के फूल समय से पहले खिल गए हैं.
फूलों की घाटी यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल है। फूलों की घाटी को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। इसे खोलने के लिए पर्यटन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। पार्क प्रशासन एक माह से तैयारियों में जुटा था।
जानकारी के अनुसार सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि यह घाटी समुद्र तल से 3962 मीटर की ऊंचाई पर 87.5 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई है.
इसके अलावा इस क्षेत्र में पक्षियों, तितलियों और जानवरों की भी अच्छी संख्या देखी जा सकती है। फूलों की घाटी जून से अक्टूबर तक पर्यटकों के लिए खुली रहती है। इस साल फूलों की घाटी में फूलों की 12 से अधिक प्रजातियां समय से पहले ही खिल चुकी हैं।