उत्तराखण्ड
मतदान प्रक्रिया की दिव्यांग छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।
हल्द्वानी – जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को देखते हुए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा गौलापार क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी एंव दिव्यांग नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु प्रेरित किया व मतदान प्रक्रिया की नैब के दिव्यांग छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्तियों के मत की कीमत बराबर है और कोई भी छोटा-बड़ा नहीं है। इसलिए सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में आयोग बुजुर्गों, दिव्यांगो को घर से भी मत देने की सुविधा देने जा रहा है।