उत्तराखण्ड
जिसके पास लाठी उसी की होगी भैंस : पत्रकार आशुतोष नेगी को फंसाने की पूरी कोशिश एक और केस किया गया दर्ज ?
पौड़ी – एससी/एसटी मामले में मंगलवार को जेल गए पत्रकार आशुतोष नेगी के खिलाफ पौड़ी पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज कर दिया है. पुलिस ने सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने और पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ने सहित अन्य आरोपों में केस दर्ज किया है. मारपीट करने , गाली देने,जान से मारने की धमकी देने और जाति सूचक शब्द का उपयोग करने के आरोप में बीते मंगलवार को कोतवाली पौड़ी पुलिस ने आशुतोष नेगी को पौड़ी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था कोतवाल पौड़ी एन के भट्ट ने बताया कि पुलिस ने जब आशुतोष नेगी को एससी एसटी मामले में गिरफ्तार किया तो उन्होंने पुलिस टीम के काम में बाधा डालने का काम किया इस दौरान धक्का मुक्की की गई और पुलिस कर्मी की वर्दी को फाड़ दिया गया उन्होंने बताया कि नेगी के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा ,पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कोतवाल भट्ट ने बताया कि मामले की जांच बाजार चौकी प्रभारी संजीव मंमगाई को सौप कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं वहीं दूसरी ओर अंकित भंडारी के परिजनों और स्थानीय लोगों ने पत्रकारों की रिहाई के लिए रैली निकाली सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की ..