उत्तराखण्ड
तेंदुए से बचने को खाली टंकी में गिरी जंगली बिल्ली, लोग समझ बैठे तेंदुए का शावक।
हेम कांडपाल-
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्ला ताजपुर में एक जंगली बिल्ली तेंदुए से बचने के चक्कर मे सिंचाई के खाली टेंक में जा गिरी, इस दौरान उसको निवाला बनाने के फिराक में एक तेंदुआ निकट में ही गुर्राता रहा l एक व्यक्ति ने बांस की सीढी टंकी में डाली जिसके सहारे वह बाहर निकलकर जंगल की तरफ भाग गई l ग्रामीण बिल्ली को शावक समझ बैठे जबकि वन विभाग ने भी उसकी जंगली बिल्ली होने की पुष्टि की है l
ग्राम पंचायत मल्ला ताजपुर के कफलिया में पानी गधेरा नामक स्थान पर सिंचाई विभाग की बड़ी टंकी बनी है। तेंदुए से बचते बचाते एक जंगली बिल्ली टंकी में गिर गई। टंकी में पानी न होने से वह टंकी में सुरक्षित थी परंतु बाहर नही निकल पा रही थी l जबकि उसकी टंकी के निकट उसकी ताक में बैठा तेंदुआ गुर्रा रहा था, बाद में तेंदुए के जंगल की तरफ भाग जाने पर कुछ लोग हिम्मत जुटाकर टंकी के पास पहुंचे। इस दौरान कफलिया निवासी किसन सिंह संगेला आदि ने बांस की सीढ़ी लाकर टंकी में डाल दी। जंगली बिल्ली इसी सीढ़ी के सहारे बाहर निकलकर जंगल की तरफ भाग गई l
पूरे घटनाक्रम का वीडियो देखने के बाद वन क्षेत्राधिकारी विक्रम कैड़ा ने बताया कि ग्रामीण जिसे तेंदुए का शावक समझ रहे थे वह शावक न होकर जंगली बिल्ली थी l जो संभवतः तेंदुए से बचने के चक्कर में टैंकी में जा गिरी l