उत्तराखण्ड
पौड़ी जिले की कार्यसमिति कल्जीखाल में मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की उपस्थिति में हुई संपन्न।
श्रीनगर गढ़वाल – पौड़ी जिले की कार्यसमिति कल्जीखाल के ब्लॉक सभागार में मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ,कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं भारतीय जनता पार्टी की पौड़ी की जिला अध्यक्ष सुषमा रावत ने दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया ।। कार्यसमिति में मन की बात कार्यक्रम, महा जनसंपर्क अभियान, संगठन को मजबूत करने और सरकार के कार्यों को बूथ स्तर तक पहुंचाने पर जोर दिया गया ।। पौड़ी जिले की कल्जीखाल में होने वाली कार्यसमिति में मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कार्यसमिति में पहुंचे सभी अपेक्षित पदाधिकारियों को घर-घर तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने एवं 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महा जनसंपर्क अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही साथ ही उन्होंने बताया कि हम जिस भी बूथ पर चुनाव में पीछे रह जाते हैं उन कारणों को समझते हुए उनको दूर करने का प्रयास करें प्रत्येक व्यक्ति अपने घर के साथ-साथ मोदी जी को भी उनकी कार्यशैली के कारण अपना गार्जन मानता है अबे हम भी अपनी कार्यशैली को प्रधानमंत्री मोदी जी की तरह बनाने का प्रयास करें साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की लाभकारी एवं जनहित की योजनाओं के कारण ही आज प्रत्येक व्यक्ति भाजपा से जुड़ना चाहता है ,इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सहकारिता से संबंधित लाभकारी योजनाओं के संबंध में भी कार्यसमिति में पहुंचे पदाधिकारियों को अवगत कराया उन्होंने बताया कि देश में पहला नंबर उत्तराखंड का ही है जिसमें लड़के और लड़कियों के जन्म का लिंगानुपात बराबर का है बताया कि विकलांग बच्चों की पढ़ाई हेतु शिक्षक रखे जाएंगे जो घर-घर जाकर विकलांग बच्चों को पढ़ाएंगे उन्होंने बताया कि अनाथ बच्चों हेतु 13 हॉस्टल बनाए गए हैं।
जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखे गए हैं जिसमें श्रीनगर के इंटर कॉलेज में कक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं तथा एक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी के गांव में भी बनाया जा रहा है धन सिंह रावत ने बताया कि अटल आयुष्मान योजना सभी वर्गों के लोगों को लाभान्वित कर रही है इस योजना के तहत अभी तक किडनी ट्रांसप्लांट को नहीं रखा गया था अब इसको भी जोड़ दिया गया है साथ ही उन्होंने कार्यसमिति में पहुंचे हुए सभी लोगों को अभी से 2024 के चुनाव के लिए जुट जाने को कहा जिससे फिर से देश को विश्व में लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिल सके ,जिला उपाध्यक्ष एवं मन की बात के जिले के संयोजक कमल किशोर रावत ने मन की बात कार्यक्रम के संबंध में विस्तार पूर्वक कार्यसमिति में पहुंचे हुए पदाधिकारियों को अवगत कराया जिला कार्यसमिति में वृत्त जिला प्रभारी विजय कप्रवांण के द्वारा लिया गया भारतीय जनता पार्टी पौड़ी जिला अध्यक्ष सुषमा रावत के द्वारा सभी पौड़ी जिला पदाधिकारियों से संगठन को मजबूत करने और प्रदेश नेतृत्व के द्वारा दिए गए कार्यों को मेहनत एवं लगन से निभाने की बात कही गई साथ ही सभी आगंतुकों का धन्यवाद भी किया गया, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि संगठन और सरकार में आपस में तालमेल के कारण ही 2024 का चुनाव फतेह किया जाएगा साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव में जिताने वाले भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद भी किया । कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूलि एवं शशी चंद्र रतूड़ी ने किया । जिला कार्यसमिति में मुख्य वक्ता महेंद्र भट्ट ,जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, जिला प्रभारी विजय कप्रवांण, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल , जिला महामंत्री शशि चंद्र रतूड़ी, गिरीश पैन्यूली , जिला उपाध्यक्ष कमल किशोर रावत ,जितेंद्र रावत, लखपत भंडारी, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना गैरोला , अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष नगमा तौफिक, कुसलानाथ एवं जिले के अंतर्गत रहने वाले सभी मंडल अध्यक्ष ,ब्लाक प्रमुख आदि उपस्थित रहे – गणेश भट्ट, जिला मीडिया प्रभारी , भाजपा पौड़ी गढ़वाल ।