उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ सेना में भर्ती होने आए युवा हुए आउट ऑफ कंट्रोल।
रिपोर्ट: देवेंद्र नेगी
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में प्रादेशिक सेना की भर्ती के लिए बड़ी संख्या में युवा पहुंचे हैं, जिनमें बाहरी राज्यों के उम्मीदवार भी शामिल हैं। पिथौरागढ़ तक पहुंचने में हुई भारी दिक्कतों से परेशान युवाओं का आक्रोश बढ़ गया, जिसके चलते उन्होंने आज भर्ती स्थल के गेट को तोड़कर अंदर प्रवेश कर लिया। इससे पहले कल हल्द्वानी में भी रोडवेज स्टेशन पर जबरदस्त अफरातफरी मची थी, पिथौरागढ़ को कई बसे लगाई गईं लेकिन भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि लोग यहां तक कह रहे थे कि यहां ये भीड़ कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा था पिथौरागढ़ में क्या हाल होगा और हुआ वही।
पिथौरागढ़ में बुधवार को सेना भर्ती के दौरान 20,000 से अधिक युवाओं की भीड़ ने गेट तोड़कर भर्ती स्थल में प्रवेश कर लिया। स्थिति बिगड़ने पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे भगदड़ मच गई। इस दौरान दो युवक घायल हो गए। घायल युवकों को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल पिथौरागढ़ ले जाया गया। इनमें से एक युवक, युवराज (17), पुत्र सुभाष, निवासी मेहताबनगर, बुलंदशहर, गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
दूसरे घायल युवक, मनीष, को सिर में चोट लगने के कारण टांके लगाए गए। मरहम-पट्टी के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। भगदड़ के दौरान आर्मी का गेट भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे फायर ब्रिगेड के वाहन का सहारा देकर स्थिर किया गया। घटनास्थल पर भगदड़ के बाद चारों ओर युवाओं के जूते और फटे बैग बिखरे हुए दिखाई दिए।