उत्तर प्रदेश
युवा आत्मनिर्भर होगा तो देश समृद्धिशाली होगा।
रिपोर्टःशिवम मिश्रा
जन शिक्षण संस्थान ( साक्षरता निकेतन) द्वारा आयोजित किया गया कौशल दीक्षांत समारोह।
कौशल शिक्षा करती है युवाओ का चतुर्मुखी विकास- सन्ध्या तिवारी
लखनऊ- कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान लखनऊ (साक्षरता निकेतन) द्वारा कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन इंडिया लिटरेसी बोर्ड के सभागार में किया गया। भारत सरकार द्वारा एआईसीटीई आडोटोरियम, नई दिल्ली में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह का सजीव प्रसारण जनपद के विभिन्न कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों एवं साक्षरता निकेतन परिसर में लाभार्थियों को दिखाया गया। समारोह में जन शिक्षण संस्थान एवं प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके ब्यूटिशियन, सिलाई, ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रिकल, जूट क्राफ्ट, वेल्डिंग, ऑफिस असिस्टेंट, टेक्सटाइल, चिकनकारी विधाओ के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए मुख्य अतिथि सन्ध्या तिवारी, आई.ए.एस. (से.नि.) ने कहा की जिस देश के युवाओ में कौशल होता है, वह देश समृद्धिशाली होता है। आज प्रत्येक क्षेत्र में महिलाये भी अपने हुनर को तराश कर कौशल में परिवर्तित कर रही है, परिणाम स्वरूप वे खुद तो आत्मनिर्भर बन रही है साथ ही अपने परिवार को भी आर्थिक रूप से मजबूत कर रही है देश के सभी युवा एवं उनके परिवार आर्थिक रूप से मजबूत होते है तो देश भी सशक्त होता है, ऐसे में सारे विश्व में भारत देश आदर सहित सम्मान प्राप्त करता है| संस्थान के निदेशक सौरभ कुमार खरे ने बताया की जनपद के विभिन्न केन्द्रों में भी कौशल विकास एवं उद्धमशीलता मंत्रालय के कौशल दीक्षांत समारोह के सीधे प्रसारण को दिखा कर प्रधान मंत्री सहित कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, राज्य मंत्री राजीव चन्द्र शेखर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों के उद्बोधन का लाभ दिलाया गया कार्यक्रम का संचालन कर रहे कार्यक्रम अधिकारी अवाधेश साहू ने बताया की समारोह के अवसर पर 150 युवाओ को प्रमाण पत्र वितरित किये गए तथा अपना स्वरोजगार या रोजगार प्राप्त कर चुके युवक युवतियों का सम्मान भी किया गया ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से लाभार्थियों के व्यक्तिगत एवं राष्ट्रीय विकास में योगदान परिलक्षित किया जा सकता है। सहायक कार्यक्रम अधिकारी शुभम मिश्रा ने समस्त लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करने में अपना योगदान दिया | धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के आई पी गुप्ता ने किया। इस अवसर पर अनुदेशक नरेश कुमार, नियाजुदीन, सरिता राठोर, मोहम्मद मिराज, अंचल देवी, अनीता आनंद, कनीज फातिमाँ सहित संस्थान के गौरी शंकर, सौरभ भारद्वाज ने अपनी विशेष भूमिका का निर्वहन किया |