उत्तराखण्ड
हल्द्वानी, कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर में चोरी,,,,
हल्द्वानी: शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि दुर्धराज में चोरी की घटनाओं के बाद उन्होंने कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर को भी अपना निशाना बना लिया। मंगलवार देर रात चोरों ने कोतवाली परिसर के अंदर स्थित हनुमान मंदिर में ही हाथ साफ कर पुलिस को चुनौती दे डाली। चोर मंदिर की मूर्तियाँ व अन्य पूजन सामग्री ले उड़े। सुबह करीब 6:00 बजे मंदिर पहुंचने वाले भक्तों ने चोरी की जानकारी मंदिर के पुजारी को दी। पुजारी के अनुसार, घटना रात 2:00 से 3:00 बजे के बीच की बताई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी मंदिर में चोरी की घटनाएँ हो चुकी हैं, लेकिन इस बार चोर भगवान की पीतल और तांबे की मूर्तियां मूर्तियाँ भी चुरा ले गए। चोरों ने मंदिर के दान पात्र के ताले को भी तोड़ने का प्रायश किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके।
मामला कोतवाली परिसर के भीतर का होने के कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। सुरक्षा के तमाम दावों के बावजूद मंदिर में चोरी होना पुलिस की सतर्कता पर सवालिया निशान लगाता है।
इस संबंध में सीओ नितिन लोहानी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और 100 प्रतिशत रिकवरी की जाएगी।











