उत्तराखण्ड
गुम नहीं होगी फरियादियों की गुहार CM धामी ऑनलाईन करेंगे समाधान।
देहरादून- उत्तरप्रदेश में सीएम योगी जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद सुनते हैं उनसे मिलते हैं जिसकी काफी सराहना भी होती है। वहीं उत्तराखंड में भी अब फरियादियों के लिए अच्छी खबर है। यहां जनता दरबार तो नहीं लग रहा पर अब फरियादियों की गुहार कहीं गुम नहीं होगी। किसी कोने में पड़ी फाइल के साथ खो नहीं जाएगी ना ही बीते दिन की बात हो जाएगी। अब उम्मीद जगी है कि हर फरियादी का पत्र मुख्यमंत्री तक ज़रूर पंहुचेगा। डिजिटल मीडिया के इस ज़माने में अब सीएम धामी सबकी सुनेंगे और अगर अपने फरियाद की है तो आपको आपके पत्र की हर एक अपडेट भी मिलेगी। मुख्यमंत्री को संबोधित एक.एक पत्र पर न सिर्फ कार्यवाही करनी होगी बल्कि इसकी प्रगति की सूचना भी पत्र भेजने वाले व्यक्ति को ऑनलाइन देनी होगी। यह सूचना दरख्वास्त लिखने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर एक लिंक संदेश के साथ भेजी जाएगी।
गौरतलब है कि हर दिन मुख्यमंत्री को कई पत्र मिलते हैं जिसमे बिजली पानी से लेकर घरेलू समस्याऐं भी शामिल होती है लेकिन जवाब कुछ ही फरियादियों को मिलता है और तो और सीएम तक कुछ ही लोगों की पेरशानी पंहुच पाती है। अब एसा नहीं होगा अब सबका समाधान होगा और कब कैसे होगा इसकी अपडेट भी आप तक पंहुच पाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में बाकायदा अधिसूचना जारी की है। अपर मुख्य सचिवों ,प्रमुख सचिवों ,सचिवों व प्रभारी सचिवों तथा विभागाध्यक्षों से अपेक्षा की गई है कि वे राज्य के प्रत्येक कार्यालय में यह सूचना चस्पा कराएं ताकि अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा इस संबंध में अलग से दिशा-निर्देश जारी हो सकें।