उत्तराखण्ड
इन दूल्हा दुल्हन का था साथ 6 महीने का।
अल्मोड़ा जिले के रानीखेत से खबर आ रही है एक नव दंपत्ति की 6 महीने पहले बड़े धूमधाम से शादी हुई थी और अब वही शादी मातम में बदल गई है। आइए जानते है पूरी घटना के बारे में एक युवक दीवाली की छुट्टियों पर घर आता है । और हंसी खुशी सबके साथ दीपावली सेलिब्रेशन करता है। लेकिन उसको क्या पता कि यह उसकी और उसकी पत्नी की आखिरी दीपावली होने वाली है। जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त पति पत्नी घर पर अकेले थे।
आपको बताते चले कि यह हैरान कर देने वाला मामला रानीखेत तहसील के महरखोला राजस्व क्षेत्र के ग्राम खुशहालकोट का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर कमल सिंह नेगी व उनकी पत्नी सरिता नेगी ने अपने कमरे के पंखे के कुंडे में दुपट्टा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में दंपति के अलावा कोई नहीं था।
उस समय कमल की मां बकरी चराने जंगल गयी थी। जबकि कमल के पिता इंद्र सिंह नेगी अपने बड़े बेटे के साथ लुधियाना हैं।
जानकारी के मुताबिक मृतक कमल सिंह नेगी बेंगलुरु मे प्राइवेट नौकरी करता था और दिवाली पर घर आया था। इसी वर्ष मई माह ने उसकी शादी बेतालघाट ब्लॉक के सिमलखा गांव की सरिता से हुई थी।
बताया जा रहा है कि पति- पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। इधर सूचना के बाद मौके पर प्रभारी तहसीलदार रानीखेत रवि साह, नायब तहसीलदार प्रियंका घनसेला अपनी टीम के साथ गांव पहुंचे। नायब तहसीलदार प्रियंका घनसेला ने बताया कि फिलहाल घटना की स्पष्ट वजह मालूम नहीं चल पाई है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद ही सही वजह सामने आ सकेगी। पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद दोनो शवो को रानीखेत लाया जा रहा है। बुधवार को शवों का गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।