उत्तराखण्ड
दिल्ली दौरे पर सीएम धामी सत्यापन को लेकर दिया ये बयान।
पुष्कर सिंह धामी को जब से दोबारा प्रदेश की कमान सौंपी गई है तभी से वो एक्टिव मोड में हैं और उनके इस एक्शन की झलक यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने को लेकर उठाए जा रहे कदमों से पता लगती है। इसी के साथ अब सीएम धामी ने सत्यापन को लेकर भी बयान दिया है। उन्होने कहा कि उत्तराखंड धर्म संस्कृति और आध्यात्म का केंद्र है वो बचा रहे और कानून व्यवस्था बनी रहे उसके लिए हमने सत्यापन की शुरुआत की है।
सीएम धामी शुक्रवार को दिल्ली पंहुचे। बता दें वो यहां विज्ञान भवन में मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायाधीशों की संयुक्त कांफ्रेंस भाग लेने के लिए पंहुचे। वहीं शुक्रवार को केदारनाथ मंदिर के रावत भीमा शंकर लिंग ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने उनका आशीर्वाद लिया। रावल भीमाशंकर लिंग एक मई को भैरवनाथ पूजा में शामिल होकर धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को केदारनाथ आने का न्यौता भी दिया।