उत्तराखण्ड
इस बार भारी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने से चारधाम यात्रा के कदम नए रिकॉर्ड की ओर से बढ़ रहे हैं
इस बार भारी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने से चारधाम यात्रा के कदम नए रिकॉर्ड की ओर से बढ़ रहे हैं लेकिन चारों धामों में इंतजाम कम पड़ने से मुश्किलें भी कदम-कदम पर खड़ी है। तीर्थयात्रियों की संख्या के अनुसार चारों धामों में व्यवस्थाओं को लेकर चुनौतियां बरकरार है। वर्ष 2019 में चारधाम यात्रा में 34 लाख तीर्थयात्रियों के आने से रिकॉर्ड बना था। कोरोना महामारी के कारण बीते दो साल चारधाम यात्रा का संचालन आंशिक और बंदिशों के साथ हुआ था।
इस बार कोरोना संक्रमण की सामान्य स्थिति होने पर चारधाम यात्रा बिना किसी प्रतिबंध के संचालित है। यात्रा में उमड़ रही तीर्थयात्रियों की भीड़ से पर्यटन कारोबार को पहिया भी दौड़ा है, लेकिन यात्रा पर आने वाले यात्रियों को व्यवस्थाओं के अभाव में खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा पर जाने के लिए लोगों को पंजीकरण के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
वहीं, धामों में ठहरने की व्यवस्था नहीं हो रही है। चारधाम यात्रा में तमाम मुश्किलों का सामना करने के बाद भी तीर्थयात्रियों को उत्साह कम नहीं है।
तीन मई से लेकर एक जून तक चारधाम के साथ हेमकुंड साहिब में 14.16 लाख से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं।