उत्तराखण्ड
पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अल्मोड़ा की बाल मिठाई ले गए थॉमस कप चैम्पियन लक्ष्य सेन
देवभूमि उत्तराखंड के युवा आज देश-विदेश में अपने हुनर और काबिलियत से ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल कर रहे हैं। राज्य के कोने-कोने से युवा आगे बढ़कर प्रदेश ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने आवास पर थॉमस कप में परचम लहराने वाले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों से मुलाकात की थी. इस दौरान युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अल्मोड़ा की फेमस ‘बाल मिठाई’ भेंट की. प्रधानमंत्री ने थॉमस कप की ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान लक्ष्य सेन से मिठाई लाने का अनुरोध किया था.
मोदी ने भारतीय दल के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘सबसे पहले मैं अल्मोड़ा की बाल मिठाई मेरे लिए लाने के लिए लक्ष्य को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरे छोटे से अनुरोध को याद रखा और उसे पूरा भी किया. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ये वीडियो प्रधानमंत्री मोदी के यूट्यूब पर अपलोड की गई वीडियो का पार्ट है। जिसमें लक्ष्य ने कहा है कि वह इसी तरह मेडल जीतकर पीएम को बाल मिठाई खिलाते रहना चाहते हैं। वाकई उत्तराखंड का यह लड़का देखते ही देखते पूरे देश की आंखों का सितारा बन गया है।