उत्तराखण्ड
FIR दर्ज करने पर धमकी,,,,,,
हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व हुए सड़क हादसे ने अब नया मोड़ ले लिया है। स्कूटी सवार की लापरवाही से घायल हुई मां-बेटी को न सिर्फ इलाज के लिए जूझना पड़ा, बल्कि अब अस्पताल में धमकियां भी झेलनी पड़ी हैं। पुलिस ने अज्ञात स्कूटी चालक सहित दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पीड़िता पूजा कोरंगा, निवासी चौफला चौराहा दमुवाढूंगा, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 15 मार्च को वह अपनी बेटी के साथ कल्पवृक्ष मंदिर के पास सड़क किनारे खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि स्कूटी सवार मौके से फरार हो गया।
पीड़िता के अनुसार, दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद उनकी बहन अस्पताल में देखरेख कर रही थी। इसी दौरान एक युवक अस्पताल पहुंचा और खुद को स्कूटी चालक का बेटा बताते हुए पीड़िता और उसकी बहन को पुलिस में शिकायत न करने की धमकी देने लगा। थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि मामले में अज्ञात स्कूटी चालक व सोनू नामक युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।











