उत्तराखण्ड
तीन फिट के दूल्हे, ढाई फीट की दुल्हन ने लिए फेरे,,,,
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में एक अनोखी शादी देखने को मिली. तीन फीट के दूल्हे और ढाई फीट की दुल्हन ने सबके सामने फेरे लिए. मुंबई से फ्लाइट से आए दूल्हे जितेन्द्र ने हीरामणि से विवाह किया. यह जोड़ी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही और शादी समारोह का सबसे खास पल बन गई ।
यह आयोजन कौशांबी के भरवारी स्थित भवंस मेहता महाविद्यालय परिसर में किया गया. यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 321 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया. जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की पूरी तैयारी की थी ।











