उत्तराखण्ड
नगर पंचायत की स्थापना के तीन साल बाद भी कूड़ा निस्तारण को नही मिली जगह नियमित सफाई न होने से परेशान हैं लोग।
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। नगर पंचायत की स्थापना के तीन साल बाद भी कूड़ा निस्तारण के लिए स्थान चयन न होने से भारी दिक्कत पैदा हो गई है। इसके चलते सफाई नियमित रूप से नही हो पा रही है। जिससे विभिन्न स्थानों पर पड़े कूड़े के ढेर परेशानी का सबब बन गए हैं।
चौखुटिया नगर पंचायत का शासनादेश अक्टूबर 2019 में जारी हुआ था। 11 नवंबर 20 20 को नगर पंचायत का कार्यालय भी अस्तित्व में आ गया। इस तीन साल की अवधि में प्रशासन की पहल पर कूड़ा निस्तारण आदि समस्याओं को लेकर कई बार हुई बैठकों में लोगों के सुझाव लेकर समस्या के निदान की बात कही गई, परंतु तीन साल बीत जाने के बावजूद इस दिशा में कोई ठोस परिणाम नही निकल पाया। हालत यह है कि चौखुटिया नगर पंचायत के कूड़े के निस्तारण के लिए स्थान का चयन भी नही हो पाया।
कुछ दिन नगर पंचायत का कूड़ा चौखुटिया से लगी द्वाराहाट की उसी सीमा के निकट डाला गया जहां द्वाराहाट नगर पंचायत का कूड़ा डाला जाता है। इसको लेकर भी कभी हां और कभी ना चलते रहती है। उसी हां, ना ( सहमति, असहमति) पर चौखुटिया की सफाई निर्भर रहती है।
बहरहाल पिछले कुछ दिनों से कूड़ा गंतव्य पर नही जा सका है जिसके चलते विभिन्न् स्थानों पर कूड़ा बिखरा पड़ा है। लोगों का कहना है कि नियमित सफाई करने के साथ ही विभिन्न् स्थानों पर कूड़ादान भी लगाए जाएं।
इधर नगर पंचायत से जुड़े रास्ते भी जर्जर हो चुके हैं जबकि कुछ स्थानों पर लंबी झाड़ियां उगने से आवागमन के दौरान सांप आदि का भय बना रहता है।
स्थान चयन को प्रयास जारी
नगर पंचायत के कूड़े के निस्तारण के लिए स्थान का ठीक से चयन नही हो पाया है। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही वे स्वयं भी प्रयासरत हैं। जैसे ही स्थान चयनित हो जाएगा नियमित सफाई कर दी जाएगी। जर्जर रास्तों के प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। झाड़ियों का कटान भी किया जा रहा है। जनता की हर समस्या के निदान को तत्पर हैं।
विजय सिंह कनवासी
ईओ नगर पंचायत
चौखुटिया