उत्तराखण्ड
डीएम वंदना के प्यार दुलार से अभिभूत हुए बच्चेसार्थक प्रयास के बच्चों को दिए टिप्स।
चौखुटिया(अल्मोड़ा)। क्षेत्र भ्रमण पर आई जिलाधिकारी वंदना ने करीब एक घंटा सार्थक प्रयास संस्था के बच्चों संग बिताया। इस दौरान उन्होंने नन्हे बच्चों को अपने पास बुलाकर प्यार दुलार से उनके बारे में जाना। उन्होंने बच्चों को टिप्स भी दिए। कहा कि स्वास्थ्य व पढ़ाई की चिंता करो बांकी चिंता छोड़ो। उनकी मदद के लिए वे अपने स्तर से भी प्रयास करेंगी l उन्होंने बच्चों की पारिवारिक पृष्ठभूमि को भी जाना समझा और बाद में उनके साथ फोटो भी खिंचवाई l डीएम की आत्मीयता भरे व्यवहार से बच्चे काफी अभिभूत और प्रफुल्लित नजर आए l
डीएम ने जल्द ही संस्था के पुस्तकालय को कुछ पुस्तकें भिजवाने की बात कही। साथ ही पुस्तकालय के लिए खाली पड़े किसी भवन को देने की बात कही।
पैंतीस निर्धन बच्चों को प्रतिमाह मुफ्त खाद्य सामग्री देने के साथ ही गरीब बच्चों की पढ़ाई आदि का खर्च दे रही सार्थक प्रयास संस्था के पवन तिवारी ने संस्था द्वारा जनहिज में किए जा रहे कार्यों व क्रियाकलापों की जानकारी दी। बताया कि वर्तमान में पुस्तकालय में करीब दस हजार पुस्तकें हैं। इससे पूर्व हेमलता तिवारी, चंद्रा देवी व बीना नैनवाल ने उन्हें स्मृति चिन्ह दिया। महिलाओं ने उन्हें महिला स्वावलंबन व आत्मनिर्भर के लिए दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सिलाई कढ़ाई केंद्र, नशा मुक्ति अभियान आदि की जानकारी भी दी। संचालन कृष्ण चंद्र जोशी ने किया। जीजीआईसी की प्रधानाचार्या डा. नंदी शर्मा, हेम कांडपाल व राजेश चौधरी ने विचार रखे। वहीं एसडीएम जयवर्धन शर्मा, तहसीलदार विवेक राजौरी, सीएमओ आरसी पंत, एसओ दिनेश नाथ महंत, ईओ नगर पंचायत विजय कनवासी, सुरेन्द्र संगेला, मुकेश पांडे, किशोर शर्मा आदि मौजूद थे।