उत्तराखण्ड
रामनगर में किसानों को गमछे देकर किया सम्मानित।
रामनगर से सुनील फुलारा की रिपोर्ट…
रामनगर-कृषि उत्पादन मंडी समिति रामनगर द्वारा किसानों को गमछे देकर सम्मानित किया, ग्राम शिवलालपुर में कृषक गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुनीता रानी ने की, संचालन लैब टेक्नीशियन ललित पंत ने किया
गोष्ठी में मंडी सचिव सहील अहमद ने किसानों से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने को कहा उन्होंने कहा कि मंडी किसान के विकास एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत है मंडी समिति द्वारा किसानों की उपज को मंडी तक लाने के लिए खेतों को लिंग मार्गो के माध्यम सड़कों से जोड़ा जा रहा है, तथा पीने के पानी के लिए इंडिया मार्का हैंड पंप लगाए जाते हैं
उन्होंने कहा है कि किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य मिले इसके लिए भारत सरकार द्वारा ई नाम परियोजना चलाई जा रही है तथा जागरूक किसान इसका लाभ ले रहा है
मंडी निरीक्षक बच्चे लाल दुबे ने कहा कि मंडी समिति में ई नाम लैब में किसान की उपज की निशुल्क गुणवत्ता की जांच की जाती है
ग्राम प्रधान सुनीता रानी ने मंडी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा है कि मंडी किसानों के लिए सुनहरे अवसर प्रदान कर रही है यह देख कर हर्ष हो रहा है
इस अवसर पर मंडी सचिव सहील अहमद ,मंडी उपाध्यक्ष मान सिंह रावत ने किसानों को गमछे देकर सम्मानित किया
कृषक गोष्ठी में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखें
गोष्टी में अजय बहादुर सिंह,दीपा सैनी, कलावती, प्रकाश सिंह,वीर सिंह, गंगा देवी, ललित मोहन, बंशीधर शर्मा, तिलोक सिंह, पूरन चंद ,हीरा सिंह, ध्यान सिंह, चंद्रकला, पंकज पांडे ,मीना देवी, कोशिक कुमार, हेमचंद्र ,कविता देवी आदि ने शिरकत की।