उत्तराखण्ड
काश्तकारों की भूमि पर अवैध कब्जे की खबर पर आज श्री कैंचीधाम तहसील के तहसीलदार व बेतालघाट के राजस्व उप निरीक्षक पहुंचे मौके पर।
Pratipaksh samvad + खबर का असर +
संयुक्त जांच में प्रथम दृष्ट्या शिकायत सही पाये जाने पर तीन किसानों के खेतों में उप खनिज भण्डारण पर दर्ज की आपत्ति
- खनन कारोबारी को अगली जांच तक भण्डारण न करने के लिए दी सख्त हिदायत
पीड़ित किसानों को न्याय सुनिश्चित करने का दिया भरोसा
बेतालघाट ( नैनीताल ), विकासखण्ड के ग्राम सभा खैरनी अन्तर्गत तोक बढेरी में एक स्थानीय खनन कारोबारी द्वारा फर्जी दस्तावेजों के जरिये काश्तकारों की भूमि कब्जाने और अवैध उपखनिज भण्डारण की शिकायत पर समाचार प्रकाशित होने के बाद आज तहसील श्री कैचीधाम के तहसीलदार व राजस्व उप निरीक्षक बेतालघाट , जॉच हेतु मौके पर पहुंचे।