उत्तराखण्ड
मूसलाधार बारिश ने बरपाया कहर,,,,,,,,
हल्द्वानी। देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर शहर में कहर बरपाया। शनिवार देर रात में घंटों तक हुई हुई तेज बारिश से शहर के बरसाती नाले ओवरफ्लो हो गए, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जीएसटी कार्यालय के निकट देवखड़ी नाला उफनाने से पानी के साथ आए मलवे और मिट्टी के सड़क पर फैलने से यातायात प्रभावित हुआ। वहीं मुखानी क्षेत्र में लोगों के घरों में पानी भरने से हजारों का सामान खराब हो गया आनंद पूरी और आस-पास के क्षेत्रों में लोगों के घरों में पानी घुस गया। लोग रात भर बाल्टियों से पानी निकालते रहे।
बारिश के चलते नहरों के ओवरफ्लो होने से तिकोनिया चौराहे सहित आस पास के घरों तक सिल्ट सड़कों और घरों तक पहुंच गई। इससे लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने मोके पर पहुंचकर तिथि का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि देवखड़ी क्षेत्र में भारी मात्रा में मिट्टी, मलबा और सिल्ट नहरों के साथ बहकर आया, जिससे ओवरफ्लो की स्थिति बनी। नगर निगम की टीमों को तत्काल मौके पर भेजा गया और सफाई कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया।











