उत्तराखण्ड
15 महीने की मासूम बच्ची के साथ टार्चर का मामला,,,,,,
नोएडा के एक डे-केयर सेंटर में 15 महीने की मासूम बच्ची के साथ टॉर्चर का मामला सामने आने के बाद हर कोई स्तब्ध है. बच्ची की मां ने अपना दर्द बयां किया, तो वह खुद को संभाल नहीं पाई और फफक-फफक कर रो पड़ीं. बच्ची की मां ने कहा कि CCTV देखने के बाद से मेरी नींद उड़ गई है, एक हफ्ते से सो नहीं पा रही हूं ।
बच्ची की मां के मुताबिक, 4 अगस्त की सुबह उनके पति बच्ची को डे-केयर छोड़कर ऑफिस चले गए. दोपहर में करीब 12:30 बजे जब वह बच्ची को लेने पहुंचीं, तो सेंटर की तीनों टीचर्स गेट पर आई और कहा कि शायद बच्ची को चिकनपॉक्स हो गया है, वह लगातार रो रही है. बच्ची को घर ले जाने पर मां को उसकी हालत देखकर शक हुआ और वह डॉक्टर के पास पहुंचीं. डॉक्टर ने बताया कि बच्ची को बाइट किया गया है. तुरंत पता करें कि यह चोट कहां और कैसे लगी.
इसके बाद बच्ची की मां ने डे-केयर सेंटर की ऑनर से पूछा तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया और दावा किया कि चोट घर या क्लिनिक में लगी होगी. जब CCTV फुटेज मांगी तो वह भी कई दिनों तक नहीं दिखाई गई.











