उत्तराखण्ड
लाइफ जैकेट उतारकर, बीयर पीते पाए गए सैलानी,,, हुई कार्यवाही ।
भीमताल। उत्तराखंड के भीमताल में पर्यटकों की लापरवाही पर पुलिस ने सख्ती दिखाई है। शुक्रवार शाम को भीमताल झील में चार पर्यटकों को पैडल बोट पर लाइफ जैकेट उतारकर बीयर पीते पाया गया। इस गैरकानूनी और असुरक्षित कृत्य पर तत्काल कार्रवाई करते हुए भीमताल पुलिस ने चारों पर्यटकों के खिलाफ पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत चालान किया और उन्हें भविष्य में नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी।
घटना की जानकारी भीमताल थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा को सायंकालीन चेकिंग के दौरान मिली। पुलिस को सूचना मिली कि कुछ पर्यटक झील में पैडल बोट चलाते समय लाइफ जैकेट नहीं पहने हुए हैं और बीयर का सेवन कर रहे हैं। यह न केवल सुरक्षा नियमों का उल्लंघन था, बल्कि पर्यटन स्थल की मर्यादा के खिलाफ भी था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों पर्यटकों को झील से बाहर निकाला और थाने लाया।
आरोपियों की पहचान रामकेश (प्रताप नगर, जयपुर), कमलेश कुमार, विशाल और मुकेश कुमार (सभी ग्राम खोघाटी, जयपुर, राजस्थान) के रूप में हुई। पुलिस ने चारों के खिलाफ नियमानुसार चालान की कार्रवाई की और उन्हें चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा कोई कृत्य न दोहराएं। थानाध्यक्ष मिश्रा ने बताया कि इस तरह की गतिविधियां न केवल पर्यटकों की जान को खतरे में डालती हैं, बल्कि स्थानीय पर्यावरण और पर्यटन स्थल की गरिमा को भी नुकसान पहुंचाती हैं।
पुलिस ने सभी पर्यटकों से अपील की है कि वे भीमताल जैसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों पर भ्रमण के दौरान अनुशासन बनाए रखें और स्थानीय नियमों का पालन करें। लाइफ जैकेट न पहनना और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह अन्य पर्यटकों के लिए भी असुरक्षा का कारण बन सकता है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना पर्यटकों के बीच जागरूकता की कमी को उजागर करती है। भीमताल पुलिस ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी अनुचित गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस कार्रवाई ने पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा और अनुशासन के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि इससे भविष्य में पर्यटक नियमों का पालन करेंगे।











