उत्तराखण्ड
पौड़ी पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तीन दिवसीय अचार,जूस व चटनी बनाने का प्रशिक्षण।
श्रीनगर गढ़वाल – उपवा के तहत पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक के बाद एक नई पहल।
पुलिस परिवार की महिलाओं को दिया गया 03 दिवसीय अचार, जूस व चटनी आदि बनाने का प्रशिक्षण।
उत्तराखण्ड पुलिस परिवार के कल्याण हेतु गठित उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ0 अलकनंदा अशोक के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में उपवा पौड़ी के सहयोग से पुलिस परिवार की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु विभिन्न क्रियाकलापों/ कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनाँक 08.05.2023 से दिनाँक 10.05.2023 तक पुलिस लाईन पौड़ी में प्रभारी महिला सुरक्षा हेल्पलाईन महिला उपनिरीक्षक टीना रावत के सहयोग से रमेश चन्द्र सती, प्रभारी फल संरक्षण केन्द्र पौड़ी द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं को 03 दिवसीय अचार, फलों का जैम, जूस व चटनी आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। जिससे पुलिस परिवार की महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
उपवा पौड़ी गढ़वाल द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।