उत्तराखण्ड
घर पर गिरा पेड़,,,
हल्द्वानी: जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को दमुवादूंगा मल्ला प्लॉट में रहने वाली प्रीति के घर पर सुबह लगभग 7 बजे अचानक सेमल के पेड़ की विशाल शाख गिर पड़ी। विशाल शाख के गिरने से प्रीति का आशियाना पूरी तरहां से बर्बाद हो गया। हादसे के समय पूरा परिवार घर में मौजूद था। बच्चे स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे थे,तभी तेज आवाज के साथ पेड़ की साख घर पर गिर पड़ी। हादसे में प्रीति के पति नीरज और ससुर जगदीश चंद्र घायल हो गए, जिन्हें टूटे हुए घर के मलवे से मुश्किल से निकाल कर 108 से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रीति ने बताया कि उन्हें और बेटे को हल्की चोटें आई हैं। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। प्रीति ने बताया कि किसी तरहां मेहनत मजदूरी करके बच्चों के सर पर छत का इंतजाम किया था अब वो भी नहीं रहा बस अब तो प्रशासन से यही आस है कि वह कुछ मदद कर दे तो कुछ हो।











