उत्तराखण्ड
देवी मंदिर में वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ अभियान।
दमूवाढूंगा स्थित आश्रय वृद्ध आश्रम द्वारा रानीबाग शीतला देवी मंदिर में वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत आज कांग्रेस के प्रदेश महासचिव वरुण प्रताप भाकुनी ने नवरात्र के मौके पर शीतला देवी मंदिर परिसर में कई फलदार और छायादार पौधों का वितरण व उनका रोपण किया गया, ताकि आसपास के क्षेत्र में हरियाली बनी रहे।
वरुण प्रताप भाकुनी ने कहा कि वृक्ष लगेंगे तभी हमारा जीवन बच पाएगा, क्योंकि आज के समय में लोगों को बेहतर हवा और सांस लेना बहुत जरूरी है। जिसके लिए अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण का होना बहुत जरूरी है, ऐसे में आश्रय सेवा समिति द्वारा वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ अभियान की जो शुरुआत की गई है, जो की बेहद सराहनीय है।
हम सभी को मिलकर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करना चाहिए, क्योंकि वृक्ष बचेंगे तभी हम सबका जीवन बच सकेगा। इस मौके पर श्याम्भवी भाकुनी, अल्का आर्य, प्रकाश डिमरी, विश्व दीपक तिवारी, नवल बिष्ट, नरेंद्र बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे हैं। जहां सभी ने अपना अमूल्य सहयोग देकर वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ अभियान को सफल बनाया।