उत्तराखण्ड
ट्रंप की हमास को अंतिम चेतावनी,,,,,
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में
मौजूद सभी बंधकों को रिहा करने की हमास को ‘अंतिम चेतावनी’ दी है। ट्रंप ने कहा, बंधकों को छोड़ें या खात्मे तैयार रहें। ट्रंप ने आठ पूर्व बंधकों के साथ व्हाइट हाउस में बैठक के तुरंत बाद अपने सोशल मीडिया मंच ‘टूथ’ पर एक बयान में कहा कि वह इस्राइल को वह सब कुछ भेज रहे हैं जो उसे चाहिए। उन्होंने कहा, सभी बंधकों को अभी रिहा करो बाद में नहीं और जिन लोगों की तुमने हत्या की है उनके शवों को तुरंत सौंपो, अन्यथा अपना खेल खत्म समझो।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, सिर्फ बीमार-विकृत लोग ही शव रखते हैं और तुम बीमार और विकृत हो। इससे पहले व्हाइट हाउस ने कहा था कि अमेरिकी अधिकारी हमास के अधिकारियों के साथ ‘निरंतर वार्ता और विचार-विमर्श’ कर रहे हैं।









