Connect with us

सूखा नशा बेचने वालों की संपत्ति कुर्क करने की करवाई शुरू: एसएसपी अजय सिंह

हरिद्वार

सूखा नशा बेचने वालों की संपत्ति कुर्क करने की करवाई शुरू: एसएसपी अजय सिंह

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में सूखा नशा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। एसएसपी अजय सिंह ने सूखा नशा बेचने वालों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि हरिद्वार, कलियर, रुड़की, रावली महदूद, भगवानपुर, सिडकुल, लक्सर जैसे अनेक ऐसे क्षेत्र है, जहां पर हजारों की संख्या में तस्कर ऐसे है जोकि करोड़ करोड़ की संपत्ति बना चुके हैं। ऐसे तस्करों पर कार्रवाई करना पुलिस के लिए चुनौती होगी, क्योंकि सैकडों की संख्या में तस्करों पर नेताओं की मेहरबानी हैै। ऐसी एक कार्रवाई पथरी थाना क्षेत्र में शुरू कर एसएसपी ने शुरूआत की है। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड मिशन 2025 के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में थाना पथरी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम निवासी ग्राम कासमपुर थाना पथरी हरिद्वार के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए 266 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर थाना पथरी में मु.अ.सं. 172/23 धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया था। उक्त बरामदा अवैध स्मैक चूंकि वाणिज्यिक मात्रा अंतर्गत आती थी। इसलिए अभियुक्त सद्दाम उपरोक्त के विरुद्ध धारा 68 (1) (2) ndps ऐक्ट 1985 के अंतर्गत फाइनेंशियल विवेचना अमल में लाई गई। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा इस पूरे मामले पर क्लोज मॉनिटरिंग की गई जिनके शार्प निर्देशन में गठित की गई पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सद्दाम उर्फ गुल्लू उपरोक्त द्वारा अवैध स्मैक बेचकर अर्जित की गई संपत्ति का अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग हरिद्वार द्वारा मूल्यांकन कराया गया, जिसकी कुल कीमत 3458840/- रुपए ज्ञात हुई। जांच में अभियुक्त सद्दाम उपरोक्त का कोई अन्य व्यवसाय या आय का अन्य कोई स्रोत होना नहीं पाया गया। जिस पर अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा उक्त संबंध में संबंधित विभाग से पत्राचार किया गया। जहां हरिद्वार पुलिस की लगातार ठोस पैरवी व अथक प्रयास के फलस्वरूप इस कार्य हेतु दिल्ली स्थित अधिकृत विभाग/सक्षम प्राधिकारी द्वारा अभियुक्त सद्दाम उर्फ गुल्लू उपरोक्त की अवैध स्मैक बेच कर अर्जित की गई लगभग 35 लाख रुपए की संपत्ति को फ्रीज करने के स्पष्ट आदेश पारित किए गए। हरिद्वार पुलिस द्वारा नशे के कारोबार को जनपद में जड़ से खत्म करने के लिए दिन-रात मेहनत कर इस काम में लिप्त नशे की सौदागरों पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है। जहां विगत कुछ ही महीनों के अंतराल में इनकी करोड़ों की संपत्तियों को जब्त/फ्रीज किया जा चुका है। हरिद्वार पुलिस की इस ठोस कार्रवाई से जहां पूरे जनपद में अवैध नशे का कारोबार करने वालों में दहशत बढ़ेगी तो वहीं इस कारोबार के बेतरतीब फलने-फूलने पर भी रोक लगेगी।

Ad Ad

More in हरिद्वार

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page