उत्तराखण्ड
उत्तराखंड सूचना विभाग में ढाई हजार कलाकारों का होगा ऑडिशन,,,,,
उत्तराखंड सूचना विभाग द्वारा प्रदेशभर के लोक कलाकारों के लिए रोजगार के बड़े साधन खोले गए हैं। सभी 13 जिलों के कलाकारों के ऑडिशन सूचना विभाग में कराए जा रहे हैं,ताकि उनको सूचना विभाग की पॉलिसी के आधार पर विभिन्न कैटेगरी में सूचीबद्ध किया जा सके।

13 मई से गढ़वाल के सभी सात जिलों के ऑडिशन शुरू किए गए थे जिसमें तकरीबन 190 दलों ने अपने ऑडिशन और इंटरव्यू दिए हैं। इसके बाद 26 मई से कुमाऊँ मंडल के सभी जिलों में ऑडिशन शुरू किए जाएंगे।

ये जानकारी देते हुए सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक केएस चौहान ने बताया कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को जन-जन पहुंचने के लिए प्रदेश के कलाकारों की सहायता ली जाती है। इसके माध्यम से वह गांव-गांव में जाकर संगीत-गानों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यमों से लोगों को सरकार योजनाओं की जानकारी देते हैं। इसलिए प्रदेश भर के सभी कलाकारों के ऑडिशन कराए जा रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि इससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे कलाकारों को एक बेहतर मंच मिलता है। और उन्हें रोजगार के साधन भी प्राप्त होते हैं, इससे प्रदेश के तकरीबन ढाई हजार लोक कलाकारों को रोजगार मिलेंगे। सूचना विभाग द्वारा उन्हें A,B,C कैटेगरी के आधार पर सूचीबद्ध किया जाएगा। सूचना विभाग द्वारा हर 3 साल बाद यह प्रक्रिया की जाती है।











