हरिद्वार
पुलिस के हत्थे चढ़े गाय के दो हत्यारे 230 किलोग्राम गौमांस बरामद
हरिद्वार: आगामी लोकसभा समान्य निर्वाचन 2024 के मध्यनजर राज्य में लागू आदर्श आचार सहिता दृष्टीगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/संदिग्ध व्यक्तियों/ असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों कों निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार पुलिस टीमो को सक्रिय करके जांच पड़ताल शुरू करने पर पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 1 अप्रैल को लक्सर क्षेत्र से संघीपुर से रेडा की तरफ जाने वाले कच्चे मार्ग पर खेत मे गौमांस, गौकशी उपकरण के 01आरोपी को दबोच लिया जबकि 04 व्यक्ति मौके से फरार हो गये फरार व्यक्तियों की तलाश हेतु पुलिस टीमों को रवाना है । आरोपियों के विरुद्व थाने पर उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है l वाछिंत अभियुक्तगणों की धरपकड़ हेतु कोतवाली लक्सर से रवाना हुई पुलिस टीम द्वारा देर रात तक छापेमारी के दौरान 01 व्यक्ति रियाजुल पुत्र हमीद निवासी गढी संघीपुर थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार को जो गौकशी करते मौके से फरार हो गया था को पुलिस टीम द्वारा दबोच लिया । आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 कर्मवीर सिह, उ0नि0 हरीश गैरोला, हे0कानि0 रियाज अली, हे0का0 शूरबीर सिह, कानि0 रविन्द्र सिह मौजूद रहें।