उत्तराखण्ड
सल्ट के बेसरबगड़ में अवैध लकड़ी ले जाते पकड़े गए दो ट्रक सीज, मोके पर बिना नंबर के मिला ट्रैक्टर भी सीज! पकड़े गए माल की कीमत बताई गई है दो लाख।
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। वन विभाग की टीम ने सल्ट ब्लाक के बेसरबगड़ मोटर मार्ग में चीड़ के अवैध गिल्टों के साथ दो ट्रक पकड़े हैं। टीम को देख चालक ट्रक छोड़ भाग गए। मौके पर बिना नंबर का ट्रैक्टर भी पहुंचा था। मामले में तीनों वाहनों को सीज कर दिया गया है। पकड़े गए माल की कीमत दो लाख बताई गई है।
वन क्षेत्राधिकारी जौरासी विक्रम सिंह कैड़ा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 23 अगस्त की रात दूरभाष पर मिली सूचना पर वन विभाग की टीम जैनल – मानिला मोटर मार्ग के सकनड़ा बैंड से अंदर को जाने वाली बेसरबगड़ सड़क की तरफ गई। इस दौरान टीम को एलपीजी ट्रक संख्या- यूके4 सीबी 1531 व उसके पीछे बिना नंबर का ट्रैक्टर आते दिखाई दिया। वन विभाग की टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया। इस दौरान दोनों के चालक वाहनों को छोड़ भाग गए। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में 108 नग चीड़ गोल प्रकाष्ठ पाया गया। टीम ट्रक की जांच पड़ताल कर रही थी कि उसी दिशा से ट्रक यूके04 सीए1969 आता हुआ दिखाई दिया। उक्त चालक भी टीम को देखकर भाग गया। उसमें भी चीड़ गोल प्रकाष्ठ 62 नग पाए गए। दोनों ट्रकों को मौके से लाकर मासी लीसा डिपो में खड़ा किया गया है।
पकड़े गए माल की कीमत दो लाख रूपया बताई गई है।
टीम में वन क्षेत्राधिकारी विक्रम कैड़ा, वन दरोगा चंद्रशेखर त्रिपाठी,संजय सिंह, किशोर कुमार,महेश जोशी, पूरन नेगी, शंकर सिंह व विवेक कुमार शामिल थे।