उत्तरकाशी
हर घर हो जागरुक अभियान के तहत पुरोला पुलिस ने गांवों में जाकर ग्रामीणों को किया जागरुक
उत्तरकाशी: एस0पी0 उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा दूरस्थ ग्राम वासियों को नशा, साइबर, महिला अपराध एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से चलायी जा रही मुहिम उदयन के अतंर्गत “हर घर हो जागरुक” अभियान के क्रम में कल रविवार को चौकी डामटा थाना पुरोला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले ग्राम दीयाड़ी, भूनाड गांव व ग्राम सितबाड़ी में जाकर स्थानीय लोगों के साथ जागरुकता गोष्ठी आयोजित की गयी, गोष्ठी में पुलिस टीम द्वारा सभी को नशे के दुष्प्रभावों के बारे मे सचेत करते हुये नशे से दूर रहने की सलाह दी गयी, इस दौरान उनके द्वारा ग्रामवासियों को आधुनिक साइबर अपराध, महिला अपराधों की भी जानकारी दी गयी। साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 व आपतकालीन नम्बर 112 की जानकारी साझा करते हुये साइबर/वित्तीय धोखाधडी होने पर 1930 पर कॉल करने एवं आपातकालीन सहायता हेतु 112 पर कॉल करने हेतु बताया गया। साथ ही उत्तराखंड पुलिस एप एवं गौरा शक्ति फीचर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा ग्राम सुरक्षा समिति गठित कर जरुरी सम्पर्क नम्बरों का आदान-प्रदान किया गया।