Connect with us

केंद्रीय रक्षा एवं राज्यमंत्री अजय भट्ट ने सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में जन औषधि दिवस का शुभारंभ किया।

उत्तराखण्ड

केंद्रीय रक्षा एवं राज्यमंत्री अजय भट्ट ने सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में जन औषधि दिवस का शुभारंभ किया।

हल्द्वानी- केंद्रीय रक्षा एवं राज्यमंत्री अजय भट्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में सुशीला तिवारी हॉस्पिटल मैं दीप प्रज्वलित कर जन औषधि दिवस का शुभारंभ किया।

श्री भट्ट ने मरीजों को जन औषधि किट देकर सम्मानित किया।

श्री भट्ट ने इस दौरान जनऔषधि केंद्र का निरीक्षण किया और वहां काम कर रहे फार्मसिस्टों से दवाओं के संबंध में जानकारी भी ली, जन औषधि केंद्र की जानकारी को लेकर अजय भट्ट संतुष्ट नजर आए, जन औषधि केंद्र खुलने से देश में रह रहे हर तबके को राहत मिली है, क्योंकि जो मरीज बाहर मेडिकल स्टोर से महंगी दवाएं नहीं खरीद सकते वह जन औषधि केंद्रों से सस्ते रेट पर दवाएं खरीद सकते हैं।
श्री भट्ट ने वहां मौजूद जन औषधि केंद्र से लाभ ले रहे लोगों से जनसंवाद भी किया उन्होंने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बनाने का उद्देश्य जेनेरिक दवाइयां लाभार्थियों को कम से कम कीमतों में उपलब्ध कराना है।


श्री भट्ट ने कहा कि जन औषधि केंद्रों की शुरुआत देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ड्रीम योजना के तहत करी गई। जिससे देश के हर गरीब को समुचित इलाज के साथ-साथ सस्ती दवाइयां भी आसानी से मिल सके और हर किसी व्यक्ति को भी लाभ मिल सके। इस समय इन केंद्रों में 1759 दवाइयां 280 सर्जिकल उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध है, जोकि बाजार की कीमत से बहुत ही न्यूनतम दाम में मिल जाती हैं।

जन औषधि केंद्रों में 50% से 90% की छूट में दवाइयां उपलब्ध है, जो दवाइयां जन औषधि केंद्रों में 10 रू0 में उपलब्ध हो रही है वही दवाइयां बाजार रेट में 100 रू0 में मिल रही है। जिसका लाभ देश के हर हर व्यक्ति को आसानी से मिल रही है।


श्री भट्ट ने कहा कि अभी तक भारत में 9177 केंद्र खोले जा चुके हैं और साथ ही इस वर्ष 31 दिसंबर 2023 तक भारत में 10000 जन औषधि केंद्र खोले जाने हैं जिसका श्रेय देश के प्रधानमंत्री जी को जाता है।
श्री भट्ट ने सीएमओ भागीरथी जोशी के उत्कृष्ट कार्य पर अपनी खुशी जताई।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सीएमओ डॉ0 भागीरथी जोशी, प्राचार्य सुशीला तिवारी अरुण जोशी, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, शंकर बोरा, कल्पना बोरा, रेनू अधिकारी, शांति भट्ट आदि लोग मौजूद रहे।


Ad Ad

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

धर्म-संस्कृति

राशिफल अक्टूबर 2024

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page