उत्तराखण्ड
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के राहत कार्यों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हल्द्वानी- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लगातार हो रही मूसलाधार बरसात और भूस्खलन व सड़कें बाधित होने के संदर्भ में जिलाधिकारी नैनीताल धीरज सिंह को दूरभाष पर बचाव राहत कार्यों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को सुबह से पूरे जिले में हो रही लगातार मूसलाधार वर्षा के बाद अलग-अलग स्थानों से भूस्खलन व सड़कों बंद होने की सूचना तथा कई जगह लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने के बाद केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जिलाधिकारी नैनीताल धीरज सिंह से दूरभाष पर वार्ता की साथ ही जिले में आपदा से संबंधित जानकारी ली।
इस दौरान जिला अधिकारी धीराज सिंह ने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को जानकारी दी कि जिले में चौबीसों घंटे अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है जहां जहां सड़कें बाधित हैं वहां लोक निर्माण विभाग तथा अन्य कार्य दाई संस्थाओं द्वारा तत्काल सड़कों को खुलवाने का काम किया जा रहा है इसके अलावा जिले की कई नदियां उफान पर हैं तथा कई जगह के संपर्क मार्ग कटे हुए हैं लिहाजा लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो प्रशासन उन को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का प्रयास कर रहा है साथ ही उनके भोजन की व्यवस्था भी कर रहा है। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि फिलहाल जिले में किसी प्रकार के जनहानि की सूचना नहीं है हालांकि कई क्षेत्रों में घरों में नुकसान व भूस्खलन की जानकारी मिली है। जिला प्रशासन की कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि आपदा में प्रभावित होने वाले लोगों की तत्काल मदद की जानी चाहिए साथ ही बचाव राहत दल को 24 घंटे रेड अलर्ट मोड पर रखा जाए।