उत्तराखण्ड
अनूठी लेकिन बेहतरीन परंपरा,,,,,
पति-पत्नी में विवाद और समझौते तो हर जिले में होते हैं। प्रदेश में सीतापुर जिले में दम्पत्ति के बीच विवाद के बाद समझौता होने पर एक अनूठी परंपरा है। इसकी शुरुआत करीब दो साल पहले हुई है। यहां जिला मुख्यालय पर स्थित महिला थाने में पति-पत्नी के बीच समझौता होने पर दंपत्ति को एक पौधा रोपना (लगाना) पड़ता है।











