उत्तराखण्ड
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा,,,,,
उत्तराखंड: किच्छा के चुटकी देवरिया में आधी रात भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर जबरन बूम बैरियर खोल दिया। इसके साथ ही टोल कर्मियों से मारपीट भी की। वहीं, टोल के अंदर तोड़फोड़ भी की। साथ ही कैश रूम का दवाजा भी तोड़ दिया। मौके पर सादी वर्दी में आए चौकी इंचार्ज से भी धक्का मुक्की की गई।
टोल कर्मी अनुज तिवारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ किच्छा कोतवाली में तहरीर दी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टोल प्लाजा के अंदर मारपीट की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।











