उत्तराखण्ड
दमुआदूंगा क्षेत्र में जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने पर हंगामा,,,,,,,
हल्द्वानी। रात्रि में हुई मूसलाधार बारिश के चलते उफनाए रकसिया नाले के प्रवाह से दमुवादूंगा में टीन सेट के निकट एक घर पर गिरे पेड़ को देखने पहुंचे युवकों में मामूली विवाद के बाद युवक द्वारा दूसरे पक्ष के युवक के खिलाफ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किए जाने पर हंगामा हो गया। मामले की जानकारी होते ही भारी संख्या में क्षेत्र के लोग चौकी पहुंचे, और जाती सूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग करने लगे।
पुलिस चौकी में मामले का हल ना निकलने पर भारी संख्या में स्थानीय लोग काठगोदाम थाने पहुंचे और मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस दौरान दोनों पक्षों की आपस में काफी बहस भी हुई। पुलिस ने बीच बचाव कर दोनों ही पक्षों को शांत कराया, यहां पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने भी दोनों पक्षों को शांत होकर आपस में मामले का हल निकालने की सलाह दी। लगभग 2 घंटे चले हंगामे के बाद दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर मामला सुलझा लिया।











