उत्तराखण्ड
उत्तर प्रदेश एटीएस ने दो पाकिस्तानी सहित तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार: भारत में करना चाहते थे धमाका ।।
नेपाल में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों ने भारत में हमले की साजिश रची और गुरुवार को इंडो नेपाल सीमा से चोरी छुपे एंट्री कर रहे थे। यूपी एटीएस ने दोनो आतंकियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
आईजी यूपी एटीएस नीलाब्जा चौधरी के अनुसार एजेंसी को सूचना मिली थी कि कुछ पाकिस्तानी आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में आतंकी हमले का मंसूबा लेकर एंट्री करने का प्रयास कर रहे हैं।
भारत नेपाल सनौली बॉर्डर से चोरी छुपे गुप्त रास्ते से एंट्री कर रहे दो पाकिस्तानी नागरिक अल्ताफ भट्ट और सैय्यद गजनफर और एक जम्मू कश्मीर के नसीर अली को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है।
तीनों से पूछताछ में सामने आया है कि अल्ताफ का जन्म कश्मीर में हुआ था और कारगिल युद्ध के बाद वह हिजबुल मुजाहिदीन के एक मिलिटेन्ट के साथ जिहाद की ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान चला गया। अलताफ ने बताया कि वह हमेशा से ही चाहता था कि कश्मीर, पाकिस्तान का हिस्सा बने। इसी उद्देश्य से अलताफ ने पाकिस्तान पहुंचकर आईएसआई के निर्देशन में हिजबुल मुजाहिदीन के मुजफ्फराबाद कैम्प में जेहादी प्राशिक्षण लिया।
अलताफ ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी आईएसआई, कश्मीर स्थित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के साथ मिलकर भारत में आतंक फैलाने के उद्देश्य से भारतीय लोगों को अपनी तंजीम में जोड़ रहे हैं।
जिन्हें अब गिरफ्तार किया गया है।।