उत्तराखण्ड
उत्तराखंडः CM धामी ने 220 चिकित्साधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र, कही ये बात….
राजधानी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 220 चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस दौरान सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी मेहनत और ईमानदारी से काम करें। जिससे देश और समाज का समग्र विकास हो।
बता दें कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पिछले चार वर्षों में रिकॉर्ड 24000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। सीएम धामी ने कहा कि राज्य में नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद पारदर्शी तरीके से राज्य में प्रतियोगी परीक्षाएं संपन्न हो रही हैं। जिससे प्रतिभाशाली छात्रों के लिए रोजगार के अवसर प्रशस्त हुए हैं।











