उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : पति ने करी पत्नी की हत्या,,,,,,
पिथौरागढ़। जिले के झूलाघाट के कानड़ी गांव में पति ने धारदार हथियार से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। हत्यारोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात पति पत्नी में हुए विवाद बाद पति गणेश चंद ने अपनी पत्नी कमला के गले पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद गणेश अपने दो साल के बेटे को लेकर पड़ोसी ललित के घर पहुंच गया। गणेश को खून से सना देखकर वह सन्न रह गया। उसने गणेश के घर में जाकर देखा तो खून से लथपथ कमला दम तोड़ चुकी थी।

मृतक कमला
ग्रामीणों व मृतका कमला के मायके वालों ने बताया कि पिछले कुछ माह से पति पत्नी के बीच चल रहे मनमुटाव के चलते कमला अपने मायके जरगौं में रह रही थी। ससुराल वालों के द्वारा कमला के पिता प्रमोद चंद को विश्वास में लेने के बाद उन्होंने अपनी बेटी को पुनः कानडी अपने ससुराल भेजा था।
कमला के मायके वालों का कहना है कि हत्यारा गणेश चंद नशे का आदी है। उन्होंने बताया कि कमला ने उन्हें पहले बताया था कि गणेश चरस पीने का आदि है और चरस का नशा करने के बाद उसका दिमाग काम नहीं करता है। मृतका का दो वर्षीय बेटा है।
पुलिस ने बताया कि हत्यारा गणेश चंद गिरफ्तार किया जा चुका है। हत्यारा झूलाघाट गैस एजेंसी के गोडाउन में कार्यरत है। मृतका के मायके वाले नेपाल जरगौं व भारत से उसके चाचा कानडी की ओर रवाना हो गये हैं।











