उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : जंगल काफल तोड़ने गई महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला
उत्तराखंड में गुलदार का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है ।
आए दिन लोग इसके हमले का शिकार हो रहे है। ताजा मामला पौड़ी के विकासखंड पावों के अंतर्गत आने वाले चपलोड़ी गांव का है जहां एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। बताया जा रहा है कि चपलोड़ी गांव निवासी सुषमा देवी गांव की एक अन्य महिला साथ रविवार शाम के समय जंगल में काफल तोड़ने गयी थी। काफल तोड़ने के बाद वे दोनों घर लौट रही थी कि तभी घात लगाए गुलदार ने सुषमा देवी पर हमला कर दिया।
इस दौरान दूसरी महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकली। जिसके बाद महिला ने लोगों को पूरी घटना की जानकारी दी, जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे गुलदार ने सुषमा देवी को मौत के घाट उतार दिया । सूचना पर पहुंची वनविभाग के साथ पुलिस की टीम ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।
मृतका के परिजनों कहना है कि घटना के बाद गुलदार की दहशत से गाँव मे सभी लोग डरे हुए है जानकारी के अनुसार मर्तका की 5 बेटियां है… जिनके सामने अब जीवन यापन करने के लिए संकट खड़ा हो गया है
वन रेंजर अनिल भट्ट का कहना है कि परिवार को 50 हजार रूपये की तात्कालिक सहायता दे दी गई है और वन विभाग की टीम के अनुसार गुलदार के शिकार के लिए शिकारी जॉय हुकिल से संपर्क किया गया है