उत्तरकाशी
उत्तरकाशी पुलिस के द्वारा स्कूली बच्चों को दी गई पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी
उत्तरकाशी:- पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी, अनुज कुमार के निकट पर्यवेक्षण मे बच्चों व पुलिस के मध्य पुलिस का भय कम कर सुरक्षा एवं मित्रता का व्यवहार स्थापित करने के हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 5 अगस्त 2023 को अल्पाइन पब्लिक स्कूल उत्तरकाशी के बच्चों को कोतवाली उत्तरकाशी पर पुलिस की कार्यप्रणाली, दैनिक ड्यूटियों, मालखाना,थाना कार्यालय, वायरलैस सैट तथा पुलिस अधिकारियों के रैंक एवं कर्तव्यों की जानकारी दी गयी। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार द्वारा जानकारी देते हुये बच्चों को बताया गया कि पुलिस का कार्य जनता की सेवा व सुरक्षा करना है, पुलिस के जवान जरुरमंद लोगों की सेवा के लिए हमेशा एक मित्र की तरह तत्पर रहते हैं तथा गलत काम व अपराध जैसे- चोरी-चकारी, लड़ाई झगड़ा करने वाले लोगों को सबक सिखाते हैं। अच्छे एवं सभ्य लोगों को पुलिस से घबराने या डरने की जरुरत नहीं है। इस दौरान उनके द्वारा सभी बच्चों का कैरियर के प्रति मार्ग दर्शन करते हुये पढाई-लिखाई पर फोकस करने हेतु बताया गया।