उत्तराखण्ड
वरुण भाकुनी बने कांग्रेस के ‘ जवाहर बाल मंच ‘ के प्रदेश अध्यक्ष
हल्द्वानी:भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और जवाहर बाल मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी वी हरि द्वारा हाई कोर्ट के अधिवक्ता वरुण प्रताप सिंह भाकुनी को जवाहर बाल मंच का उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

‘जवाहर बाल मंच’ नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी का पायलट प्रोजेक्ट है और वह स्वयं इसका संचालन व अनुश्रवण करते हैं।
वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रह चुके हैं और विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी के लिए कार्य कर चुके हैं। वरुण कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी रह चुके हैं।
कांग्रेस को अब लगने लगा है कि भाजपा को राजनीतिक चुनौती केवल चुनावी मैदान में ही नहीं देनी होगी, बल्कि विचाराधारा के स्तर पर भी देश में मध्यम मार्ग की वैचारिक धारा को मजबूत बनाना होगा। इसके लिए जरूरी है कि बच्चों के बीच शुरू से ही देश की बहुलवादी संस्कृति और सबको साथ लेकर चलने की सोच को उनके चिंतन में शामिल करने का प्रयास किया जाए।
उनकी सांगठनिक क्षमता एवं जुझारूपन को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। वरुण एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से हैं और उनके दादा व दादी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे । वरुण के पिता डॉक्टर भूपाल सिंह भाकुनी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं । वह कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के रूप में काम कर चुके हैं और नैनीताल छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं।
‘जवाहर बाल मंच’ बच्चों को एक बेहतर भविष्य के लिए तैयार कर रहा है, ताकि हिंदुस्तान की नींव मजबूत हो सके। इसका उद्देश्य बच्चों को इतिहास की सही जानकारी देना है, जिससे वे सही-गलत की पहचान कर, हर चुनौती का सामना कर सकें। जवाहर बाल मंच के जरिये कांग्रेस सात से 17 साल के बच्चों व किशोरों के बीच सक्रिय पहुंच बनाते हुए अपनी वैचारिक धारा से जोड़ने का प्रयास करेगी।











