उत्तराखण्ड
नैनीताल जिले में सत्यापन अभियान,,,,
SSP नैनीताल के निर्देश पर जिले भर में सत्यापन अभियान जारी।
सत्यापन न कराने वाले 24 मकान मालिकों पर 2.40 लाख का जुर्माना।
659 बाहरी व्यक्तियों के कराए सत्यापन, नियम तोड़ने पर 179 लोगों के विरुद्ध हुई चालानी कार्यवाही।
हल्द्वानी। जनपद में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में ऑपरेशन सैनिटाइज अभियान के अंतर्गत बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों, जिले में कार्यरत / निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, मजदूरों, फड़, फेरी, रेड़ी, ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन करने एवं बिना सत्यापन किरायेदार/मजदूर रखने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक क्राइम डॉ० जगदीश चंद्र के नेतृत्व में हल्द्वानी, रामनगर, भवाली सहित सभी थाना क्षेत्रों में सभी क्षेत्राधिकारियों द्वारा थाना प्रभारियों के साथ बाहरी व्यक्तियों का वृहद सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत दो दिवसीय कार्रवाई में 614 व्यक्तियों का सत्यापन और 45 का पहचान एप से सत्यापन किया गया। इस दौरान 24 मकान मालिकों/ठेकेदारों पर 10-10 हजार रुपए के कोर्ट चालान किए गए। 155 व्यक्तियों पर 81 पुलिस के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए जुर्माना जमा किया गया।











