उत्तराखण्ड
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लोहनी ने की श्रीलंका मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति से भेंट
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने अपने श्रीलंका प्रवास के दौरान श्रीलंका मुक्त विश्वविद्यालय (The Open University of Sri Lanka) के कुलपति प्रो. पी. एम. सी. तिलकरत्ने से शिष्टाचार भेंट की। प्रो. लोहनी श्रीलंका में आयोजित एक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में वक्ता के रूप में प्रतिभाग करने गए हैं। दो दिवसीय आयोजित इस सेमिनार में आज प्रो. लोहनी ने एक सत्र की अध्यक्षता भी की।
श्रीलंका मुक्त विश्वविद्यालय कोलंबो स्थित है और इसके देशभर में 27 अध्ययन केंद्र संचालित होते हैं। वर्तमान में यहां लगभग 48,000 विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यह पूरी तरह से श्रीलंका सरकार का विश्वविद्यालय है, जहां शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन-भत्ते भी सरकार द्वारा प्रदान किए जाते हैं।
कुलपति प्रो. तिलकरत्ने ने देश-विदेश की प्रतिष्ठित संस्थाओं से शिक्षा प्राप्त की है तथा अनेक स्थानों पर महत्वपूर्ण शैक्षणिक एवं प्रशासनिक दायित्व निभाए हैं। उन्होंने भारत के पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से वाणिज्य में स्नातकोत्तर उपाधि (M.Com) प्राप्त की है।
इस अवसर पर दोनों कुलपतियों ने भारत और श्रीलंका के बीच उच्च शिक्षा, विशेष रूप से मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा पद्धति में सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा की। प्रो. लोहनी ने श्रीलंका मुक्त विश्वविद्यालय परिसर का अवलोकन भी किया और यहां की स्वच्छ, सुव्यवस्थित तथा आधुनिक भवन संरचनाओं की सराहना की।











