उत्तराखण्ड
शातिर तस्कर गिरफ्तार,,,
विकासनगर। फिल्मी स्टाइल में तस्करी करने वाले नशा तस्कर को सहसपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 51.45 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी सहारनपुर से चावल के कट्टों में स्मैक को छिपाकर बस के माध्यम से भेजता था। जिन कट्टों में स्मैक रहती थी, उसमें चिट लगा देता था। जिसके बाद फोन कर चिट लगाए कट्टों को रास्ते में ही उतरवा देता था। पुलिस ने शातिर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
सहसपुर थानाध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सहसपुर पुलिस की ओर से थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि शुक्रवार रात को संभावाला मार्ग से एक तस्कर भूरा पुत्र असगर निवासी कुंजाग्रांट को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चांवल के कट्टे में रखी 51.45 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी अनुमानित कीमत बाजार में 16 लाख बताई जा रही है। बताया कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए फिल्मी स्टाइल में स्मैक की तस्करी करता था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक मिर्जापुर के स्थानीय तस्कर से खरीददकर लाता है। जिसे वह लोगों को महंगे दामों में बेचता है। बताया कि पुलिस से बचने के लिए नशा तस्करों से स्मैक खरीददता है। इसके बाद चावल के नए कट्टों में उसे छुपा देता है। जिन कट्टों में स्मैक रहता है, उन पर टेप से निशान लगा देता है और बस के माध्यम से देहरादून भेजता था। इसके बाद फोन के माध्यम से अपने साथियों को जानकारी देकर उन कट्टों को रास्ते मे ही उतरवा लेता था। बताया कि आरोपी पूर्व मे भी नशा तस्करी में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ सहारनपुर में भी एनडीपीएस ऐक्ट का मुकदमा दर्ज है। पूछताछ में कुछ अन्य नशा तस्करों के नाम प्रकाश में आए हैं। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।











