Connect with us

मॉ शीतला स्टोन क्रशर मालिकों पर भारत सरकार व ग्राम पंचायत की भूमि कब्जाने तथा अवैध डम्पिंग जोन बनाये जाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप।

उत्तराखण्ड

मॉ शीतला स्टोन क्रशर मालिकों पर भारत सरकार व ग्राम पंचायत की भूमि कब्जाने तथा अवैध डम्पिंग जोन बनाये जाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप।

गरमपानी ( नैनीताल ), विकासखण्ड बेतालघाट अन्तर्गत ग्रामसभा खैरनी के बढेरी तोक में संचालित ” माँ शीतला स्टोन क्रशर ” पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तमाम सरकारी मानकों एवं कायदे-कानूनों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि स्टोन क्रशर मालिकों द्वारा भारत सरकार भूमि व ग्राम पंचायत की भूमि पर भी मनमाने तरीके से कब्जा कर अवैध डम्पिंग जोन बना दिया गया है, जिसको लेकर क्षेत्रभर में जबर्दस्त गुस्सा देखा जा सकता है।

क्रशिंग प्रोसेस से उत्पन्न कीचड़-पानी युक्त अपशिष्ट की निकासी उपजाऊ खेतों में करने पर काश्तकारों में भारी उबाल


” मॉ शीतला स्टोन क्रशर ” संचालकों की बेखौफ मनमानी, अराजकता व अवैध गतिविधियों का आलम यह है कि स्टोन क्रशिंग प्रोसेस से उत्पन्न कीचड़- पानी युक्त जहरीले अपशिष्ट की निकासी खुलेआम ग्रामीण काश्तकारों के उपजाऊ खेतों में की जा रही है। स्टोन क्रशर मालिकों की इस मनमानी से स्थानीय काश्तकारों में भारी उबाल है। स्थानीय काश्तकार एवं समाजसेवी बिशन जन्तवाल की अगुवाई में आक्रोशित किसानों द्वारा इस बाबत जिलाधिकारी नैनीताल से लेकर निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म देहरादून, आयुक्त कुमाऊं मण्डल नैनीताल व सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन भेजकर स्टोन क्रशर मालिकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मॉग पूर्व में की जा चुकी है, परन्तु किसी भी स्तर से किसी भी प्रकार की दण्डात्मक कार्यवाही करने की जरूरत नहीं समझी गयी ।
जिम्मेवार अधिकारियों की लगातार उदासीनता से परेशान एक बार पुनः स्थानीय काश्तकार बिशन जन्तवाल द्वारा खनन निदेशक व जिलाधिकारी नैनीताल को पत्र भेजकर माँ शीतला स्टोन क्रशर के खिलाफ अविलम्ब कोई सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने की मॉग दोहराई गयी है।
बताया जा रहा है कि उक्त स्टोन क्रशर मालिकों की बेखौफ अराजकता से परेशान ग्रामसभा खैरनी तथा इसी गॉव के तोक बढेरी के साथ – साथ ग्राम सभा धारी के वासिन्दे भी अब मॉ शीतला स्टोन क्रशर को बन्द कराने की माँग पर अड़ गये हैं।
ग्रामीणों ने दो टूक कहा है कि उनकी मॉग पूरी न होने पर उग्र व निर्णायक आन्दोलन के लिए उनको वाध्य होना पड़ेगा ।
दरअसल स्थानीय हितों की लगातार अनदेखी से क्षेत्र में जनआक्रोश का माहौल गहरा गया है।

सख्त कार्रवाई की मॉग को लेकर समाजसेवी बिशन जन्तवाल ने जिलाधिकारी व सम्बन्धित अधिकारियों को भेजा पत्र


समाजसेवी बिशन जन्तवाल का कहना है कि ” मॉ शीतला स्टोन क्रशर ” द्वारा जहाँ एक ओर भारत सरकार व ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध रूप से डम्पिंग जोन बनाया गया है, वहीं स्टोन क्रशिंग प्रोसेस से उत्पन्न कीचड़-पानी युक्त अवशेष की निकासी मनमानी व दबंगई के जरिये लगातार ग्रामीणों के उपजाऊ खेतों में की जा रही है, जिस कारण ग्रामीणों में भारी दहशत और आक्रोश व्याप्त है।
श्री जन्तवाल ने कहा है कि स्टोन क्रशर मालिकों द्वारा खेत संख्या 1745 ( भारत सरकार भूमि ), खेत संख्या 1748 ( बजर भूमि भारत सरकार ), खेत संख्या 1749 ( NZA जोन ) तथा खेत संख्या 1757 ( कृषि योग्य बंजर भूमि ) को अपने कब्जे में लेकर कुछ स्थानीय अराजक तत्वों के साथ मिलीभगत से अवैध डम्पिंग जोन बना दिया गया है और स्टोन क्रशर का बिषैला अपशिष्ट काश्तकारों के उपजाऊ खेतों में छोड़ा जा रहा है। बिशन जन्तवाल ने कहा है कि स्टोन क्रशर मालिकों की इस मनमानी व दबंगई के चलते ग्रामीणों मे दहशत व क्षेत्रभर में अराजकता का माहौल है, जिसके भयावह दुष्परिणाम कभी भी सामने आ सकते हैं

स्टोन क्रशर बन्द कराने पर अड़े ग्रामीण, मॉग पूरी न होने पर बना रहे हैं उग्र आन्दोलन की रणनीति


बताते चलें कि स्थानीय पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन की इन तमाम अवांछित गतिविधियों पर दुर्भाग्यपूर्ण उदासीनता एवं अनदेखी के चलते पूरे सरकारी सिस्टम को लेकर ग्रामीणों में अविश्वास, खौफ और चिन्ता की स्थिति घर कर गयी है। लगातार शिकायतों के बावजूद कोई भी कार्यवाही न होना, मौजूदा हालातों की प्रमुख वजह मानी जा रही है।
कुल मिलाकर तमाम पर्यावरणीय मानकों, राजस्व मानकों, औद्योगिक मानकों, आवादी से जुड़े मानकों एवं अन्य नियम-कानूनों की कथित रूप से धज्जियां उड़ाते हुए अवैध तरीके से स्थापित व संचालित ” मॉ शीतला स्टोन क्रशर ” मालिकों की मनमानी व अवैध गतिविधियों पर जनहित के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से रोक नहीं लग पायी तो क्षेत्र भर में व्यापक अराजकता और उसके खतरनाक दुष्परिणाम सामने आ सकते हैं। इसलिए समय रहते सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं तथा उनकी मॉगों को लेकर सार्थक कार्यवाही अवश्य की जानी चाहिए।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

उत्तराखण्ड

गजराज की गर्जना

धर्म-संस्कृति

बसंत पंचमी 2025

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]