उत्तराखण्ड
बीमार महिला को डोली में उफनती नदी पार कर अस्पताल ले जाने को मजबूर ग्रामीण,,,,,,,
नैनीताल। भीमताल के मलुवाताल स्थित कसैला तोक से परेशान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें ग्रामीण एक बीमार महिला को डोली में उफनती नदी पार करते दिख रहे हैं।
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि नदी पार करने में केवल बीमार महिला की नहीं बल्कि डोली पकड़ने वाले सभी 6 लोगों की जान को भी भारी खतरा है।
नैनीताल जिले में भीमताल के मलुवाताल स्थित कसैला तोक की रहने वाली बीमार महिला गंगा देवी को आज डोली के सहारे नजदीकी मोटर मार्ग तक पहुंचाया गया। ग्रामीण बीमार गंगा देवी को पहले डोली में घर से नदी तक लाए और फिर उन्होंने अपनी जान पर खेलकर गौला नदी पर कराई।
ग्रामीणों के अनुसार, वो लंबे समय से सरकार से मोटर मार्ग की मांग करते आ रहे हैं। भटेलिया-अमदौ-दुदुली मोटर मार्ग के निर्माण की मांग का प्रस्ताव रखा गया है।
बताया कि ये क्षेत्र बेहद ही उपजाऊ है और यहां मोटर आने से काशतकारो के उत्पाद मंडी तक पहुंच जाएंगे।
यहां, छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए नजदीकी शहरों का सहारा लेना पड़ता है।











