उत्तराखण्ड
सड़क नहीं बनाने से नाराज ग्रामीण, भूख हड़ताल की दी चेतावनी, मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया
विकासखंड मुनस्यारी के क्वीरीजिमिया और सांईपोलू के लिए मोटर मार्ग के मांग की 75 साल से इंतजार कर रही जनता आज सड़क में उतर आई आपको बता दें कि लगभग 20 किलोमीटर पैदल चलकर तहसील मुख्यालय पहुंची जनता ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर मार्ग निर्माण का कार्य प्रशस्त नहीं हुआ तो गांव में बैठकर सामूहिक भूख हड़ताल की जाएगी। उप जिलाधिकारी मुनस्यारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। जुलूस प्रदर्शन में ग्रामीणों ने मोटर मार्ग के समर्थन में नारेबाजी भी की।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया, और कई ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में ग्रामीण शिशु मंदिर के पास जमा हुए हाथ में बैनर और नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने शिशु मंदिर से लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि सरकार को गहरी निंद्रा से जगाने के लिए आज से आम जनता ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है।
जब तक सड़क नहीं बनेगी, तब तक सरकार को चैन से नहीं बैठने दिया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी की प्रतिनिधि के रूप में पहुंची पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपा धामी ने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक मोटर मार्गों के निर्माण के संघर्ष में आम जनता के साथ हमेशा विधायक खड़े रहेंगे।
सभा का संचालन कर रहे पूर्व ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह देवा ने सड़क की मांग को लेकर 75 साल से किए जा रहे संघर्ष का ब्यौरा भी रखा। सभा के पश्चात उपजिलाधिकारी बीएस फोनिया के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया। गया इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान गंगा रावत ,पान सिंह पछाई समेत कई लोग मौजूद रहे।