उत्तराखण्ड
ऋषिकेश में गंगा उफान पर चेतावनी ।
ऋषिकेश:पहाड़ों में अतिवृष्टि के कारण ऋषिकेश में गंगा उफान पर आ गई। चेतावनी निशान को पार कर गंगा खतरे के निशान के करीब पहुंच गई। त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती घाट जलमग्न हो गया। पुलिस श्रद्धालुओं को लगातार अलर्ट कर रही है।
पहाड़ी जिलों में अतिवृष्टि के बाद गंगा की सहायक नदियां उफान पर आ गई हैं। इसका असर ऋषिकेश में भी देखा गया। डैम से पानी छोड़े जाने के बाद धीरे-धीरे गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा

गंगा में खतरे का निशान 340.50 मीटर पर है। गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ ही त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती स्थल जलमग्न हो गया। पानी घाट के ऊपर तक पहुंच गया। त्रिवेणी घाट पर जिस जगह केंद्रीय जल आयोग का दफ्तर है, उसके घाट पूरी तरह पानी में डूब गए।
शिव-पावर्ती की मूर्ति स्थल से लोगों को आयोग कार्यालय और उसके आसपास के घरों, आश्रमों में जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना पड़ा। गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ ही पुलिस भी सतर्क हो गई। पुलिस ने त्रिवेणी घाट व अन्य घाटों पर लोगों को सतर्क रहने को कहा।








