जन मुद्दे
पानी पानी : हरिद्वार लक्सर मुख्य मार्ग पर फेरूपुर में सड़क बनी तलाब: समाजसेवी निशु सैनी
मछलियों की तरह तैरते नजर आए राहगीरों के वाहन।
पथरी: हरिद्वार ग्रामीण के फेरूपुर गांव में हरिद्वार लक्सर मुख्य मार्ग पर चलने वाले राहगीर आंसू भाने पर विवश है मानो उनकी समस्या का समाधान किसी के हाथ में न हो। दरअसल एक और भारतीय जनता पार्टी अपने विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच पिछले लंबे समय से पहुंच रही है तो वहीं विपक्ष अपने आप को बचाने हेतु एकजुटता के धागे में खुद को पिरोने की कोशिश कर रहा। किंतु इस सभी के बीच केवल और केवल जनता का शोषण हो रहा है। बरसात के मौसम के शुरू होने से पहले ही केवल 2 दिन की बारिश ने यह तो अवगत करा ही दिया कि वर्षा के इस मौसम में हरिद्वार ग्रामीण के फेरूपुर स्थित जलभराव से राहगीरों को दो दो हाथ करने पड़ेंगे। महज 2 दिन की बारिश के पश्चात निर्भय फार्म हाउस के निकट जलभराव की स्थिति नजर आएगी मानो तालाब में मछलियां तैयार रहे हो। यह जलभराव पिछले लंबे समय से चला रहा है जिस पर पूर्व या वर्तमान के जनप्रतिनिधियों का ही ध्यान नहीं जा रहा है। जिसके कारण राहगीरों एवं आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आसपास के लोगों की माने तो उनका कहना है कि यह जलभराव की स्थिति केवल और केवल राजनीतिक वर्चस्व के कारण सुधरने का नाम नहीं ले रही है ग्रामीणों ने साफ तौर पर पूर्व विधायक एवं वर्तमान विधायक को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिला पंचायत सदस्य से लेकर गांव के प्रधान तक भी इसके लिए अपनी रूचि नहीं दिखा रहे हैं जिसके फलस्वरूप लगातार राहगीरों सहित आसपास के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका जवाब दिया जायेगा।